आइजोल। मिजोरम में कोविड-19 के 315 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,765 हो गई। वहीं, दो और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 503 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 23 छात्र भी शामिल हैं। 315 नए मामलों में से आइजोल जिले में सबसे अधिक 190, सेरछिप में 32 और लुंगलेई में 20 मामले मामले सामने आए। इस पूर्वोत्तर राज्य में अभी 3,317 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,31,545 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अभी तक 14.39 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल लालजावमी ने बताया कि अभी तक 7.20 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।
एमपी में अब ये सुविधा भी डिजीटल: घर बैठे बनेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर, कैबिनेट की मुहर
MP Online Birth Death Certificate Home: मध्यप्रदेश की साल 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया गया...