Advertisment

Corona Update: सावधान! तेजी से बढ़ रहा कोरोना, राजधानी में कल इतने मामले आ सकते हैं सामने

Corona Update: सावधान! तेजी से बढ़ रहा कोरोना, राजधानी में कल इतने मामले आ सकते हैं सामने Corona Update: Beware! Corona growing rapidly, so many cases may come to the fore in the capital tomorrow

author-image
Bansal News
Corona Update: राजधानी में फूटा कोरोना बम, करीब 1,000 पुलिस कर्मी निकले संक्रमित

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 17,000 मामले आने की आशंका है और संक्रमण दर 17 प्रतिशत के आसपास रह सकती है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में सबसे पहले संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई क्योंकि ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें राजधानी में आती हैं। जैन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘इसलिए हमने, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अन्य राज्यों की तुलना में सख्त कदम लागू किए। कुछ लोग कह सकते हैं कि इसकी आवश्यकता नहीं है लेकिन बाद में पछताने से यह बेहतर है।’’

Advertisment

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को ‘‘हल्का’’ बताए जाने के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि केवल विशेषज्ञ ही यह बता पाएंगे कि यह हल्का है या नहीं।जैन ने कहा, ‘‘मैं आपको आंकड़े दे सकता हूं, जो मेरे पास हैं। दिल्ली में करीब 31,498 मरीज उपचाराधीन हैं और अस्पतालों में केवल 1,091 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछली बार इतने ही मामले थे तो अस्पतालों में करीब 7,000 मरीज भर्ती थे।’’मंत्री ने कहा कि अधिकारियों ने कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमण की गंभीरता के मद्देनजर ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के तहत विभिन्न स्तरों पर पाबंदियां तथा अलर्ट जारी करने की योजना बनाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘डेल्टा स्वरूप से संक्रमण के मामलों में एक दिन में कुल 15,000 मामले आने का मतलब होगा कि अस्पतालों में 3,000 से 4,000 मरीजों का भर्ती होना। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अब इसकी 10 प्रतिशत है तो काफी फर्क है और हमें इसे स्वीकार करना होगा।’’जैन ने कहा कि जब पिछली बार दिल्ली में 30,000 मरीज उपचाराधीन थे तो 1,000 मरीज वेंटीलेटर पर थे जबकि अब 24 मरीज वेंटीलेटर पर हैं। इसका मतलब है कि इस बार संक्रमण कम घातक है।’’

यह पूछे जाने पर कि जिन मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है वे अस्पतालों में क्यों भर्ती हैं, जैन ने लोकनायक अस्पताल का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि लोक नायक अस्पताल में कोविड के करीब 95 मरीज भर्ती हैं और उनमें से केवल 14 को ऑक्सीजन लगी है। जैन ने कहा कि अन्य मरीज अस्पताल में हैं क्योंकि उन्हें कोरोना वायरस के अलावा अन्य समस्याएं हैं जैसे कि कैंसर या किडनी की बीमारियां।

Advertisment
corona corona update delhi Delhi News corona cases in delhi corona in delhi new covid cases Covid cases in Delhi delhi covid cases delhi corona update Delhi CM Delhi Corona Cases DELHI CORONA NEWS Delhi Corona Delhi Coronavirus omicron in delhi delhi omicron cases Omicron Cases in Delhi curfew in delhi delhi covid delhi covid testing Delhi weekend curfew delhi weekend curfew news weekend curfew in delhi delhi curfew time delhi weekend curfew time is weekend curfew in delhi weekend curfew in delhi guidelines corona cases delhi covid vaccination delhi covid vaccination in delhi covid vaccine in delhi delhi covid 19 vaccination delhi covid rapid testing delhi covid vaccination delhi covid vaccination drive delhi covid vaccination news delhi covid vaccination phase 3 delhi covid vaccine centres delhi covid19 dellhi covid cases national capital delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें