Advertisment

Corona Update: गोवा आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड-19 जांच की जाएगी

Corona Update: गोवा आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड-19 जांच की जाएगी Corona Update: All international travelers coming to Goa will be screened for covid-19

author-image
Bansal News
Corona Update: कोरोना का कहर! अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ा रहा है जापान

पणजी। गोवा सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि ''गैर-उच्च जोखिम'' वाले देशों से आने वाले यात्रियों समेत सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की राज्य के एकमात्र हवाई अड्डे पर आगमन के बाद कोविड-19 जांच की जाएगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने ट्विटर पर कहा कि कोविड ​​​​-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, राज्य सरकार ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है। राणे ने ट्वीट किया, “बढ़ते मामलों को देखते हुए और गोवा सरकार द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, हम उच्च जोखिम वाले देशों के साथ-साथ गैर-उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच करेंगे।”

Advertisment

मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''इससे पहले, हमने गैर-जोखिम वाले देशों से आने वाले केवल 2% यात्रियों की जांच की थी। हालांकि, अब गोवा सरकार ने जनहित में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच करने का निर्णय लिया है।'' उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने अगली समीक्षा तक रैपिड आरटी-पीसीआर परीक्षण के शुल्क को 1,500 रुपये तक सीमित करने को मंजूरी दे दी है। गोवा ने अब तक ओमीक्रोन स्वरूप का एक मामला दर्ज किया है, जबकि राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को, गोवा में कोविड-19 के 170 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 5.25 प्रतिशत रही, जबकि मंगलवार को यह 4.03 प्रतिशत थी।

corona test corona virus corona corona update coronavirus update corona in india corona news corona symptoms corona vaccine airport corona test Coronavirus India Update Coronavirus India Updates corona cases in india corona death international flights Corona report india corona cases CORONA CASE Corona India Coronavirus live Updates corona update today Goa Corona Goa Corona News covid testing Covid-19 India Update Today Coronavirus News Updates latest goa news headlines & live updates india international flights corona alart in goa corona bomb corona cases in goa corona in goa corona treatment drugs coronavirus news update covid test for travelling covishield international travel goa cm on corona goa corona case goa corona cases goa corona death goa corona death news goa corona free goa corona upate goa guidelines for tourist latest goa latest update goa situation update goa update gordon's great escape season 1 india corona treatment drugs india corona treatment plan international passengers maharashtra covid norms for interstate travelers planning for goa rt pcr test mandatory for delhi tests for detecting covid19 updates on corona
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें