Advertisment

Corona Update New Varient : सावधान! भारत में मिला कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस AY.4.2, कितना है खतरनाक

Corona Update New Varient : सावधान! भारत में मिला कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस AY.4.2, कितना है खतरनाक corona-update-alert-coronas-new-variant-delta-plus-ay-4-2-found-in-india-how-dangerous-is-it

author-image
Preeti Dwivedi
Corona Update New Varient :  सावधान! भारत में मिला कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस AY.4.2, कितना है खतरनाक

नई दिल्ली। ​पिछले कुछ दिनों से Corona Update New Varient भारत में आ रही कोरोना की गिरावट के बीच अब एक चिंता में बढ़ाने वाली खबर आई है। दरअसल ब्रिटेन और यूरोप के कई देशों में तबाही मचाने के बाद अब भारत में भी इसने दस्तक दे दी है। जी हां भारत में भी कोविड का नया वैरिएंट Delta Plus- AY.4.2 मिला है। डेल्टा वैरिएंट की तुलना में इस वैरिएंट को ज्यादा खतरनाक और संक्रामक माना जा रहा है।

Advertisment

क्या कहते हैं विशेषज्ञ 
विशेषज्ञों की मानें तो वैज्ञानिकों द्वारा इस वैरिएंट की प्र​कृति किस प्रकार की है इस पर नजर रखी जा रही है। सीएसआईआर इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. अनुराग अग्रवाल के अनुसार AY.4.2 नाम के इस वैरिएंट ने यूके के साथ—साथ भारत में भी दस्तक दी है। इसके कुछ मामले भारत में भी सामने आए हैं। वैज्ञानिक द्वारा लगातार इस पर नजर रखी जा रही है।

कितना है खतरना​क —
हर किसी के जहन में ये सवाल आ रहा है। कि क्या ये नया वैरिएंट पुराने वैरिएंट को लेकर बनाई गई कोविड वैक्सीन से बनी इम्युनिटी को कमजोर कर रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो इसे लेकर अभी तक कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए हैं। अभी जो मौतें हो रही हैं वह पुराने वैरिएंट को लेकर हो रही हैं या नए को लेकर इस बात को लेकर कुछ भी क्लीयर नहीं हैं।

covid 19 madhya pradesh news in hindi Delta plus Delta Plus Variant director Latest Madhya Pradesh News in Hindi Madhya Pradesh Hindi Samachar dr amit malakar indore ncdc delhi second corona wave in india AY.4.2 Corona Update Aleart Corona Update New Varient CSIR Institute of Genomics and Integrative Biology Delta Plus- AY.4.2 Dr. Anurag Agarwal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें