Advertisment

Corona Update: 571 दिनों में बाद Covid-19 के सबसे कम मामले आए सामने, मौत के आंकड़ों में भी गिरावट

Corona Update: 571 दिनों में बाद Covid-19 के सबसे कम मामले आए सामने, मौत के आंकड़ों में भी गिरावट Corona Update: After 571 days, the lowest number of cases of Covid-19 were reported, the death toll also declined

author-image
Bansal News
Corona Update: 571 दिनों में बाद Covid-19 के सबसे कम मामले आए सामने, मौत के आंकड़ों में भी गिरावट

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 571 दिनों में सबसे कम 5,784 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस Covid-19 के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,03,644 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 88,993 हो गयी जो 563 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, इस महामारी से 252 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,75,888 हो गयी। संक्रमण के नए मामलों की संख्या लगातार 47 दिनों से 15,000 से कम बनी हुई है।

Advertisment

मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 88,993 हो गयी जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है और मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.37 प्रतिशत दर्ज की गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,463 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 71 दिनों से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है।

साप्ताहिक संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत है और यह पिछले 30 दिनों से एक प्रतिशत से कम बनी हुई है। इस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,38,763 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 133.88 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

Advertisment

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

corona virus covid19 corona update कोरोना वायरस corona positive coronavirus in India coronavirus coronavirus update Chandigarh coronavirus cases coronavirus news India Coronavirus Update omicron in india coronavirus cases india South Africa andhra pradesh news Omicron In Maharashtra cyril ramaphosa Omicron Coronavirus New Variant omicron in delhi omicron new cases south african president
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें