Advertisment

Corona Update: पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 8,318 नए मामले आए सामने, मौत के मामलों में फिर इजाफा

Corona Update: पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 8,318 नए मामले आए सामने, मौत के मामलों में फिर इजाफा Corona Update: 8,318 new cases of Covid-19 were reported in the last 24 hours, death cases increased again

author-image
Bansal News
CG Corona Update: प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर!बीते 24 घंटे में 9 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,318 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,45,63,749 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,07,019 हो गयी जो 541 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 465 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,67,933 हो गयी है। कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामले लगातार 50 दिनों से 20,000 से कम और लगातार 153वें दिन 50,000 से कम है।

Advertisment

आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,07,019 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है और मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.34 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,114 मामलों की गिरावट आयी है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 0.86 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 54 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.88 प्रतिशत दर्ज की गयी।

यह पिछले 13 दिनों से एक प्रतिशत से कम है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,39,88,797 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 121.06 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

Advertisment

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

corona update covid 19 coronavirus in India coronavirus update india corona in india covid 19 cases in india coronavirus cases in india Coronavirus India Update Coronavirus India Updates India Coronavirus Update india covid-19 updates Covid-19 in india corona cases in india corona third wave in india corona news today's update coronavirus india india coronavirus india coronavirus cases corona death in india india Coronavirus Updates last 24 hours corona cases in india corona update today india covid india covid-19 update covid-19 cases daily updates india covid updates covid-19 india updates covid 19 news updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें