Advertisment

Corona Update: राजधानी के तीन कारागारों में 66 कैदी और 48 कर्मचारी पाए गए कोरोना संक्रमित

Corona Update: राजधानी के तीन कारागारों में 66 कैदी और 48 कर्मचारी पाए गए कोरोना संक्रमित Corona Update: 66 prisoners and 48 employees were found corona infected in three jails of the capital

author-image
Bansal News
Corona Update: राजधानी के तीन कारागारों में 66 कैदी और 48 कर्मचारी पाए गए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। दिल्ली के तीन कारागारों में 66 कैदी और 48 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली कारागार के महानिदेशक संदीप गोयल ने कहा, ‘‘किसी भी संक्रमित की हालत गंभीर नहीं है। हम कोविड-19 संबंधी सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं।’’ जेल प्राधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सोमवार तक संक्रमित पाए गए 66 कैदियों में से 42 तिहाड़ और 24 मंडोली जेल में हैं। संक्रमित पाए गए 48 कर्मचारियों में से तिहाड़ के 34, मंडोली जेल के आठ और रोहिणी जेल के छह कर्मचारी हैं।

Advertisment

प्राधिकारियों ने बताया कि तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल परिसर में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कारागार डिस्पेंसरी को ‘कोविड देखभाल केन्द्र’ में तब्दील कर दिया गया है। तिहाड़ में स्थापित एक ऑक्सीजन संयंत्र भी जल्द काम करना शुरू कर देगा। उन कैदियों के लिए कई ‘मेडिकल आइसोलेशन सेल’ स्थापित किए गए हैं, जिनमें संक्रमण के मामूली लक्षण हैं। वहीं, जिन मरीजों में संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं है, उनके लिए कारागार परिसर में ही अलग से ‘पृथकवास कक्ष’ बनाए गए हैं।

प्राधिकारियों ने बताया कि तिहाड़ में 120 बिस्तरों का और मंडोली में 48 बिस्तरों का ‘कोविड देखभाल केन्द्र’ बनाया गया है। जेल प्रशासन ने बताया कि कैदियों और कर्मचारियों की देखभाल के लिए उन्होंने चार समितियों का गठन किया है। प्राधिकारियों ने बताया कि जहां तक संभव हो, कर्मचारी और कैदी सामाजिक दूरी बनाए रख रहे हैं। कैदियों को अधिकतर समय उनके वार्ड से बाहर नहीं आने दिया जा रहा और कोविड-19 संबंधी नियमों की जानकारी देने के लिए नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, सात जनवरी तक दिल्ली के तीन कारागार में कुल 18,528 कैदी थे। इनमें से तिहाड़ में 12,669, मंडोली में 4,018 और रोहिणी में 1,841 कैदी थे।

corona corona update delhi Delhi News delhi police corona cases in delhi corona in delhi Delhi Lockdown Tihar Jail delhi covid cases Delhi Corona Cases Delhi jails DELHI CORONA NEWS Delhi Corona Delhi Coronavirus delhi covid 19 corona cases delhi Delhi Corona Case delhi police personnel corona in delhi jail corona in mumbai covid-19 in jails delhi commissioner covid-19 delhi jail delhi jail covid delhi police covid jail inmates covid-19
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें