तिरुवनंतपुरम। केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,797 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 52,82,214 हो गए। राज्य में रविवार को संक्रमण के 6,238 मामले सामने आए थे।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले एक घंटे में केरल में महामारी से 166 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इनमें से 19 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिन में हुई और 147 मौतों को, केंद्र सरकार के नए दिशा निर्देशों तथा उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आधार पर, कोविड से हुई मौत घोषित किया गया। राज्य में अभी 37,736 मरीज उपचाराधीन हैं।