नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 56 नए मामले आए और संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत दर्ज की गई। इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का कोई मामला नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। एक दिन पहले दिल्ली में संक्रमण के 62 मामले आए थे जो आठ अगस्त के बाद सर्वाधिक थे और करीब तीन हफ्तों बाद दो लोगों की मौत हुई। दिल्ली में संक्रमण से अब तक कुल 25,093 लोगों की मौत हुई है।
शुक्रवार से पहले राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का मामला 22 अक्टूबर को आया था। अक्टूबर में संक्रमण से चार और सितंबर में पांच लोगों की मौत हुई। संक्रमण के नए मामले आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 14,40,388 हो गई है। अब तक 14.14 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। शुक्रवार को संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत थी जो शनिवार को घटकर 0.10 प्रतिशत हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले कोविड-19 के लिए कुल 58,483 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 45,772 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर पद्धति से और 12,711 नमूनों की जांच रैपिट एंटीजन तरीके से की गई।