Advertisment

Corona Update: राज्य में कोविड के 489 नए मामले आए सामने, संक्रमण दर बढ़कर हुई 31.15 फीसदी

Corona Update: राज्य में कोविड के 489 नए मामले आए सामने, संक्रमण दर बढ़कर हुई 31.15 फीसदी Corona Update: 489 new cases of Kovid were reported in the state, infection rate increased to 31.15 percent

author-image
Bansal News
MP Corona : इंदौर में कोरोना विस्फोट,  24 घंटे में 319 नए केस, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना पॉजिटिव

पुडुचेरी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 489 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोविड महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,31,211 पहुंच गए हैं। वहीं संक्रमण दर बढ़कर 31.15 फीसदी हो गई है। पुडुचेरी में रविवार को 444 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 13.87 प्रतिशत थी।

Advertisment

स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 1570 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 489 नमूने संक्रमित मिले हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण दर 31.15 फीसदी पहुंच गई है जो रविवार को 13.87 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत और संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.25 फीसदी है। प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1722 है जिनमें से 112 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि शेष 1610 संक्रमित घरों में पृथक-वास में हैं।

श्रीरामुलु ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई है, लिहाज़ा मृतक संख्या 1882 पर स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग अबतक टीके की 14,65,767 ‍खुराकें लगा चुका है। इस बीच प्रशासन ने कोविड-19 के मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए पहली से नौवीं कक्षा तक सभी सरकारी, निजी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में सोमवार से छुट्टी की घोषणा की है।

गृह और शिक्षा मंत्री ए नमसशिवयम ने रविवार को घोषणा की थी कि स्कूल ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखें और अगले आदेश तक पहली से नौवीं कक्षा तक स्कूल बंद रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है, इसलिए आगे की कक्षाओं के लिए स्कूलों को बंद नहीं किया गया है।

Advertisment
corona virus corona corona update covid 19 coronavirus in India coronavirus lockdown corona deaths in india omicron corona cases in india school closed news complete lockdown in chennai corona pondicherry coronavirus cases by state coronavirus cases by state today coronavirus outbreak in pondicherry covid19 restrictions pondicherry pondicherry Corona pondicherry news Pondicherry schools closed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें