नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 44,658 नए मामले सामने Corona Update आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,03,188 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,44,899 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 496 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,36,861 हो गई।
देश में अभी 3,44,899 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल Corona Update मामलों का 1.03 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.63 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 11,174 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/iYTg1gjgS8 pic.twitter.com/Mtcl2yBENF
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 27, 2021
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 51,49,54,309 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,24,931 नमूनों की जांच Corona Update बृहस्पतिवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.45 प्रतिशत है, जो पिछले 32 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.10 प्रतिशत है, जो पिछले 63 दिन से तीन प्रतिशत से कम है।
देश में अभी तक कुल 3,18,21,428 लोग संक्रमण Corona Update मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में शुक्रवार को सुबह तक Corona Update कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 61.22 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को Corona Update तीन करोड़ के पार चले गए थे।
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 496 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 162 और महाराष्ट्र के 159 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,36,861 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से Corona Update महाराष्ट्र के 1,36,730 लोग, कर्नाटक के 37,231 लोग, तमिलनाडु के 34,814 लोग, दिल्ली के 25,080 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,794 लोग, केरल के 20,134 लोग और पश्चिम बंगाल के 18,402 लोग थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन Corona Update लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।