Advertisment

Corona Update: एक दिन में कोविड-19 के 34,973 नए मामले आए सामने, जानें मौत का आंकड़ा...

भारत में एक दिन में Corona Update कोविड-19 के 34,973 नए मामले सामने आने के बाद, कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,74,954...

author-image
Bansal News
Corona Update: एक दिन में कोविड-19 के 25,404 नए मामले आए सामने, जानिए मौत का आंकड़ा...

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में Corona Update कोविड-19 के 34,973 नए मामले सामने आने के बाद, कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,74,954 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 3,90,646 हो गई है।

Advertisment

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, Corona Update संक्रमण से 260 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,42,009 हो गई। देश में अभी 3,90,646 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,968 की कमी आई है। Corona Update मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.49 प्रतिशत है। आकंड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 53,86,04,854 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,87,611 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।

Advertisment

दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत है, जो पिछले 11 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी है। Corona Update वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.31 प्रतिशत है, जो पिछले 77 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,23,42,299 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 72.37 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की Corona Update संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए।

देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 260 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से केरल के 125 लोग और महाराष्ट्र के 55 लोग थे। Corona Update महाराष्ट्र ने आंकड़ों का पुन:मिलान किया है, जिससे बृहस्पतिवार की तुलना में कुल मामलों और संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या में कमी आई है।

Advertisment

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक संक्रमण से कुल 4,42,009 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,38,017 लोग, कर्नाटक के 37,462 लोग, तमिलनाडु के 35,094 लोग, दिल्ली के 25,083 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,863 लोग, केरल के 22,126 लोग और Corona Update पश्चिम बंगाल के 18,539 लोग थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों Corona Update को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

corona virus corona update कोरोना वायरस coronavirus in India Bansal News coronavirus coronavirus update covid 19 cases in india bansal Corona Cases Corona Updates: coronavirus cases coronavirus news India Coronavirus Update Covid-19 in india uttar pradesh news india coronavirus cases corona cases in india in last 24 hours corona cases in india today Corona Cases India corona in uttar pradesh coronavirus cases india corona update today coronavirus cases in india today update coronavirus cases today coronavirus cases today in up corona updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें