Corona Update : प्रदेश में 24 घंटे में 30 नए केस, ये जिला बना हॉटस्पॉट

Corona Update : प्रदेश में 24 घंटे में 30 नए केस, ये जिला बना हॉटस्पॉट

corona

भोपाल। एमपी में मास्क-सोशल Corona Update डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही सामने दिखने लगी है। ऐसे में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक इंदौर में 12 उसके बाद भोपाल 11 मरीज मिले हैं।

लग गए प्रतिबंध —
प्रदेश में अब रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा तो जिम, कोचिंग, थिएटर, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल में 18 साल उम्र से ज्यादा के उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिन्होंने दोनों डोज लगवा लिए हैं, अन्य प्रतिबंध भी लागू किए जा सकते हैं। भोपाल में अभी 63 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 42 होम आइसोलेशन में और 21 अस्पताल में भर्ती हैं। प्रदेश की बात करें तो यहां 192 एक्टिव केस हैं। भोपाल और इंदौर कोरोना के बड़े हॉट-स्पॉट बन चुके हैं। 18 जिलों में केस मिल रहे हैं। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कोरोना प्रतिबंध लगाने की वजह बढ़ते केस, पिछले 22 दिन में प्रदेश में 396 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें भोपाल और इंदौर कोरोना के बड़े हॉटस्पॉट के तौर पर सामने आए हैं। बावजूद बचाव के उपाय जैसे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा। इसके चलते सरकार ने 37 दिन बाद फिर से कोरोना की पाबंदियां लगा दी हैं।

एक नजर —
इंदौर में 12
भोपाल में 11 केस
बड़वानी, नीमच और उज्जैन मिले 2-2 मरीज
एक्टिव मरीजों की संख्या — 191
प्रदेश में 22 दिन में 396

 

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password