भुवनेश्वर। ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,703 नए मामले सामने आए, जो पिछले छह माह में आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.92 प्रतिशत है, जो एक दिन पहले 2.62 प्रतिशत थी। संक्रमित पाए गए 2,703 लोगों में 409 बच्चे भी शामिल हैं। बुलेटिन के अनुसार, खुर्दा जिले में 78 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत के बाद राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के मामले बढ़कर 8,468 हो गए।
रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट घटने से सेंसेक्स और निफ्टी गिरे, सेंसेक्स 221 अंक गिरकर 77,837 पर, निफ्टी 23,526 पर
Stock Market Today: आरबीआई ने 7 फरवरी को बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, आरबीआई ने मौद्रिक पॉलिसी को लेकर रेपो...