Advertisment

Corona Update: देश में एक दिन में कोविड-19 के 25,467 नए मामले आए सामने, जानिए मौत का आंकड़ा...

देश में एक दिन में कोविड-19 Corona Update के 25,467 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई है.....

author-image
Bansal News
Corona Update: एक दिन में कोविड-19 के 25,404 नए मामले आए सामने, जानिए मौत का आंकड़ा...

नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोविड-19 Corona Update के 25,467 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई है, वहीं, उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 3,19,551 पर आ गयी है जो कुल मामलों का 0.98 प्रतिशत है। देश में करीब 156 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या इतनी कम है।

Advertisment

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सबुह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 354 और लोगों की मौत के बाद मृतक Corona Update संख्या बढ़कर 4,35,110 हो गई। देश में अभी 3,19,551 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों Corona Update की संख्या में कुल 14373 कमी आयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 50,93,91,792 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,47,526 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

Advertisment

आंकड़ों Corona Update के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत है, जो पिछले 29 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.90 प्रतिशत है, जो पिछले 60 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,17,20,112 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।

देश में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 58.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर Corona Update को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

corona update corona vaccine Covid-19 in india CORONA THIRD WAVE coronavirus third wave corona vaccine for children Ministry of Home Affairs corona virus in india 2021 corona update corona third wave MHA panel corona third wave PMO corona virus in children Corona virus Threat MHA Panel corona report Niti Ayog third wave corona october third wave corona peak कोरोना थर्ड वेव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें