Advertisment

Corona Update: एक दिन में कोविड-19 के 25,404 नए मामले आए सामने, जानिए मौत का आंकड़ा...

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 25,404 नए मामले Corona Update सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,89,579 हो गई.....

author-image
Bansal News
Corona Update: एक दिन में कोविड-19 के 25,404 नए मामले आए सामने, जानिए मौत का आंकड़ा...

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 25,404 नए मामले Corona Update सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,89,579 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,62,207 रह गई है।

Advertisment

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 339 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,43,213 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,62,207 हो गई है, जो कुल मामलों Corona Update का 1.09 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 12,062 मामलों की कमी आई।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.58 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 54,44,44,967 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,30,891 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.78 प्रतिशत है, जो पिछले 15 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी है।

Advertisment

वहीं, साप्ताहिक संक्रमण Corona Update दर 2.07 प्रतिशत है, जो पिछले 81 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,24,84,159 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 75.22 करोड़ खुराक दी Corona Update जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, Corona Update 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Advertisment
corona virus कोरोना वायरस covid 19 coronavirus in India COVID-19 Cases coronavirus coronavirus update corona vaccine corona vaccination Covid Vaccination Covid Vaccine coronavirus cases coronavirus news Coronavirus India Updates India Coronavirus Update coronavirus india covid 19 india coronavirus death KERALA Corona India coronavirus cases india pinarayi vijayan Kerala CM Pinarayi Vijayan Coronavirus India Highlights covid 19 cases today corona case in india kerala coronavirus kerala covid 19
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें