Advertisment

Corona Update: देश में एक दिन में मिले 25,166 नए मरीज, जानें मौत को आंकड़ा....

author-image
Bansal News
Delhi Corona Update: राजधानी में फिर बढ़ा Covid-19 का खतरा, 35 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 25,166 नए मामले आए, जो 154 दिनों में सबसे कम है, जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,22,50,679 हो गए, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97.51 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है।

Advertisment

मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के 437 और मरीजों की मौत के साथ देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,32,079 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,69,846 रह गई है, जो 146 दिनों में सबसे कम है।

यह संक्रमण के कुल मामलों का 1.15 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। पिछले 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में 12,101 की कमी आई है। इसके अलावा, सोमवार को कोविड-19 के लिये 15,63,985 नमूनों की जांच की गई, जिससे देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक की गईं जांच की कुल संख्या बढ़कर 49,66,29,524 हो गई। दैनिक संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत दर्ज की गई।

Advertisment

पिछले 22 दिनों से यह तीन फीसदी से नीचे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक साप्ताहिक संक्रमण दर 1.98 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 53 दिनों से यह तीन फीसदी से नीचे रही है। आंकड़ों के अनुसार, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,14,48,754 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की कुल 55.47 करोड़ खुराक दी गई हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 88.13 लाख से अधिक खुराक दी गई हैं, जो कि एक दिन में अब तक का सबसे अधिक टीकाकरण है। भारत में कोविड-19 मामलों का आंकड़ा सात अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था।

यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया था। इसने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था। देश में संक्रमण की संख्या चार मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी।

Advertisment

देश भर में हुईं 437 नई मौतों में 142 केरल में और 100 महाराष्ट्र में हुई हैं। देश में अब तक कुल 4,32,079 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र में 1,35,139, कर्नाटक में 37,007, तमिलनाडु में 34,547 दिल्ली में 25,069, उत्तर प्रदेश में 22,785, केरल में 18,743 और पश्चिम बंगाल में 18,312 मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुईं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'हमारे आंकड़ों का भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आँकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।'

corona virus corona update कोरोना वायरस covid 19 कोविड 19 coronavirus in India COVID-19 Cases coronavirus coronavirus update corona update news covid 19 cases in india covid cases in india corona vaccine corona vaccination india news in hindi covid 19 news coronavirus cases coronavirus news India Coronavirus Update Covid-19 in india corona cases in india CORONA THIRD WAVE coronavirus india कोरोना अपडेट covid 19 india PMO jammu kashmir Corona Virus Cases corona second wave icmr Covid cases in Delhi कोरोना केस coronavirus cases india India COVID 19 Cases bangalore covid cases covid cases in india in last 24 hours covid cases in india last 24 hours covid cases in india today covid cases in last 24 hours covid cases today delhi covid cases india cases today india covid cases india covid cases today karnataka covid cases kerala covid cases mumbai covid cases corona virus news Leh Ladakh covid cases last 24 hours america health advisory america travel restrictions health ministry of india india and america travel advisory to usa from india Worldwide Corona cases worldwide corona news दुनियाभर में कोरोना केस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें