Advertisment

Corona Update: देश में एक दिन में कोविड-19 के 25,072 नए मामले आए सामने, संक्रमण से मौत में लगातार इजाफा..

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 25,072 नए मामले सामने आने के Corona Update बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,49,306 हो गई। वही....

author-image
Bansal News
CG Corona Update:प्रदेश में फिर बढ़ा कोरोना का कहर,बीते 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 25,072 नए मामले सामने आने के Corona Update बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,49,306 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,33,924 हो गई, जो कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत है। करीब 160 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम दर्ज की गई है।

Advertisment

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन Corona Update आंकड़ों के अनुसार, देश में 389 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,34,756 हो गई। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 19,474 कमी आई है।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.63 प्रतिशत Corona Update है। देश में अभी तक कुल 50,75,51,399 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 12,95,160 नमूनों की जांच रविवार को की गई। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत है, जो पिछले 28 दिन से तीन प्रतिशत से कम है।

Advertisment

वहीं, साप्ताहिक Corona Update संक्रमण दर 1.91 प्रतिशत है, जो पिछले 59 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,16,80,626 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 58.25 करोड़ खुराके दी जा चुकी हैं।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की Corona Update संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

corona virus corona update कोरोना वायरस covid 19 coronavirus in India coronavirus coronavirus update corona in india covid 19 cases in india corona virus update corona vaccine Covid Vaccine india news in hindi coronavirus cases in india coronavirus cases coronavirus news India Coronavirus Update covid 19 vaccine corona cases in india today corona cases today coronavirus news india covid news covid vaccines coronavirus cases india coronavirus death today covid 19 death today India COVID 19 Cases Corona Update hindi breaking news covid19 cases
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें