भोपाल। प्रदेश में कोरोना Corona Update का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटों में यहां 3831 लोगों का टेस्ट किया गया। जिसमें से 2128 लोग पॉजिटिव आई है। जिसके बाद भोपाल में एक्टिव केसों की संख्या 12 हजार 634 हो चुकी है। जिसमें से 12 हजार 534 लोग होम आइसोलेशन में हैं। तो वहीं एक की मौत भी हुई है।
इंदौर में 2665 नए केस —
इंदौर में 24 घंटों में 2665 लोग पॉजिटिव आए हैं। यहां बीते 24 घंटों में 11 हजार 744 लोगों के टेस्ट किए गए। ग्वालियर में 459 संक्रमित मिले।
टेस्टिंग का बढ़ाया समय —
राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसके टेस्टिंग का भी समय बढ़ा दिया गया है। अब रात 11 बजे तक कोरोना का टेस्ट होगा। इसके लिए टेस्टिंग के लिए बनाई गई 8 अतिरिक्त टीमें बढ़ाई गई हैं। आपको बता दें अभी तक सुबह 8 से शाम 4 बजे तक सैंपल लिए जा रहे थे। संक्रमितों की टेस्टिंग के लिए बढ़ती भीड़ के चलते
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है।