Advertisment

Corona Update: राजधानी में कोविड-19 के 125 नए मामले आए, जानें मौत का आंकड़ा

Corona Update: राजधानी में कोविड-19 के 125 नए मामले आए, जानें मौत का आंकड़ा Corona Update: 125 new cases of covid-19 came in the capital, know the death toll

author-image
Bansal News
MP Corona : इंदौर में कोरोना विस्फोट,  24 घंटे में 319 नए केस, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में गत 24 घंटे के दौरान 125 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत रही। हालांकि, इस अवधि में किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों से मिली है। विभाग ने बताया कि इसके साथ ही दिल्ली में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14,42,515 हो गई हैं जिनमें से करीब 14.16 लाख मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से अबतक 25,102 मरीजों की जान गई है।

Advertisment

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दिल्ली में 0.20 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 102 नए मामले आए थे जबकि सोमवार को संक्रमण की दर यही थी लेकिन 91 नए मामले आए थे। वहीं, गत रविवार को 0.17 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 107 और लोगों के महामारी की चपेट में आने की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को 56,511 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 63,313 नमूनों की जांच की गई। इस समय 624 मरीज उपचाराधीन हैं जो एक दिन पहले के 557 मरीजों से अधिक है।

विभाग ने बताया कि मंगलवार को गृह पृथकवास में रहकर 262 संक्रमित इलाज करा रहे थे, जिनकी संख्या बढ़कर 289 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक रविवार को चार महीने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 500 से ऊपर यानी 513 पहुंची थी। विभाग ने बताया कि मंगलवार के 173 के मुकाबले बुधवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 184 हो गई है।

corona update coronavirus update delhi Delhi News Coronavirus India Update Coronavirus India Updates corona cases in delhi corona in delhi coronavirus cases in delhi Covid cases in Delhi Delhi Lockdown delhi covid cases delhi corona update delhi covid update Delhi Corona Cases DELHI CORONA NEWS Delhi Corona Delhi Coronavirus delhi coronavirus cases delhi covid news delhi corona update today delhi new corona guidelines omicron in delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें