Advertisment

Corona Update: मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के 116 और नए मामले, अब कुल संक्रमितों की संख्या 182

Corona Update: मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के 116 और नए मामले, अब कुल संक्रमितों की संख्या 182 Corona Update: 116 more new cases of covid-19 in Medical College, now total number of infected is 182

author-image
Bansal News
Corona Update: देश में Covid-19 के 12,516 नए मामले आए सामने, संक्रमण से मौत का आंकड़ा 500 के पार..

धारवाड़। कर्नाटक के धारवाड़ में एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के 116 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें ज्यादातर छात्र हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 182 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। संस्थान के 66 मेडिकल छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद इसके दो छात्रावासों को बृहस्पतिवार को सील कर दिया गया।

Advertisment

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार छात्रों, कर्मचारियों और उनके संपर्क में आए लोगों सहित अब तक 690 लोगों की जांच हुई है। धारवाड़ के उपायुक्त नितेश पाटिल ने बृहस्पतिवार को कहा था कि लगभग एक सप्ताह पहले छात्रों के एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान संक्रमण फैलने की आशंका है।

कार्यक्रम में कुछ छात्रों के माता-पिता भी शामिल हुए थे, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी माता-पिता को भी जांच कराने के लिए कहा है। संक्रमित पाए गए सभी लोगों को पृथक-वास में भेज दिया गया है, उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और उनमें संक्रमण के बेहद कम लक्षण दिखे हैं।

covid 19 COVID-19 Cases corona news Karnataka Lockdown karnataka news Karnataka karnataka covid cases karnataka latest news Coronavirus cases in Karnataka coronavirus cases spike in karnataka covid cases in karnataka covid crisis karnataka covid in karnataka karnataka corona cases karnataka corona update karnataka coronavirus Karnataka Coronavirus Cases karnataka coronavirus new cases karnataka covid 19 cases karnataka covid crisis karnataka covid news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें