नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की हाहाकार मची है। कोरोना संक्रमण से आम से लेकर खास तक सभी दम तोड़ रहे हैं। अब दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया का भी कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। पिछले दिनों वह कोरोना की चपेट में आ गए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां उन्होंने बुधवार देर रात डेढ़ बजे दम तोड़ दिया। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनुल कुमार ने ट्वीट कर वालिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
ट्वीट कर दी जानकारी
अनिल कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि अपार दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे दिल्ली कांग्रेस के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार डॉ अशोक कुमार वालिया जी का आज दिनांक 22-04-2021 को कोरोना बीमारी के कारण इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में स्वर्गवास हो गया है। बता दें कि पूरे देश में कोरोना अपने प्रचंड दौर में है। रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 24,638 नए मामले आए हैं। इन मामलों के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9,30,179 हो गया है। वहीं 249 लोग कोरोना के दंश से काल के गाल में समा गए हैं। अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12,887 हो गई है।