Advertisment

Corona Third Wave: महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार- सीएम योगी

Corona Third Wave: महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार- सीएम योगी Corona Third Wave: We are fully prepared to deal with the third wave of the epidemic - CM Yogi

author-image
Bansal News
Corona Third Wave: प्रदेश में तीसरी लहर का गहरा रहा संकट! आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में मिले इतने मरीज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi ने रविवार को दावा किया कि उनकी सरकार कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर Corona Third Wave से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 'निशुल्क राशन वितरण महाभियान' की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में दावा किया, “वर्तमान में जब दुनिया में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है, केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार इसका मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम मुफ्त में जांच, उपचार, कोरोना रोधी टीका और खाद्यान्न उपलब्ध कराने की योजना को बड़े पैमाने पर चला रहे हैं।”

Advertisment

योगी ने लोगों से कोविड-19 रोधी टीका लगवाने का आह्वान करते हुए यह भी दावा किया कि “तीसरी लहर में एक बात देखने को मिल रही है कि अगर वायरस ने कहीं प्रभाव डाल भी दिया तो उसका उन लोगों पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है, जिन्होंने वैक्सीन लगवा रखी है। वैक्सीन एक सुरक्षा कवच है।”

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “बहुत से लोगों ने कोरोना रोधी टीके का बड़ा दुष्प्रचार किया। उन लोगों से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। वे कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को कमजोर करने वाले लोग हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह चोरी-छुपे घर के अंदर टीका ले चुके होंगे मगर गरीबों को बहका रहे हैं कि कहीं अगर गरीब व्यक्ति ले लेगा तो ऐसा ना हो कि (सत्ता से) उनका वनवास हमेशा के लिए हो जाए।”

योगी ने दावा किया, “दुनिया में सबसे अच्छा कोविड-19 प्रबंधन भारत में ही है और उसमें भी उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा है। पच्चीस करोड़ की आबादी ने कोरोना छूमंतर किया। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम लापरवाही बरतें। हमें और भी सावधानी बरतनी होगी।” निशुल्क राशन वितरण महाअभियान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “डबल इंजन सरकार के खाद्यान्न का लाभ का हर जरूरतमंद को मिले, इसी दृष्टि से खाद्यान्न योजना को फिर से शुरू किया जा रहा है। इससे महीने में दो बार खाद्यान्न योजना का लाभ जरूरतमंद को प्राप्त होगा।”

Advertisment

उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर गरीबों के हिस्से का अनाज हड़प लेने का आरोप लगाते हुए कहा, “आपने देखा होगा कि वर्ष 2017 से पहले यह खाद्यान्न माफियाओं के हवाले हो जाता था और यह अनाज उत्तर प्रदेश से किसी दूसरे देश की ओर चला जाता था। गरीब टकटकी लगाए देखता रहता था लेकिन उसको कभी खाद्यान्न नहीं मिल पाता था।”

योगी ने आरोप लगाया, “प्रदेश में 2005 में खाद्यान्न घोटाला रहा हो, या उस दौरान सैकड़ों लोगों की भूख से हुई मौत किसी से छुपी नहीं थी। यह सिलसिला लगातार चलता रहा, वर्ष 2015-16 में भी पिछली सरकार के दौरान भूख से मौतों के तमाम मामले देखने को मिले थे। मगर हमारी सरकार ने गरीबों के दर्द को समझा...। खाद्य और रसद विभाग ने राज्य सरकार की योजनाओं को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ हर जरूरतमंद तक पहुंचाया है।' मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने तय किया कि अगर खाद्य तेल और दाल के दाम बाजार में ज्यादा होंगे तो उन्हें नियंत्रित करने के लिए हम हर जरूरतमंद गरीब को मुफ्त में खाद्य तेल और दाल उपलब्ध कराएंगे और आज यह योजना लागू की जा रही है।

योगी ने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक कार्ड धारक को अनुमन्य खाद्यान्न के साथ-साथ एक किलो खाद्य तेल, एक किलो नमक, अंत्योदय कार्ड धारकों को एक किलो चीनी और एक किलो दाल भी पैकेट में उपलब्ध कराई जा रही है। यह केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला संबल है ताकि हम कोरोना महामारी के खिलाफ देश की इस लड़ाई को मजबूती के साथ आगे बढ़ा सकें।

Advertisment
corona corona update corona vaccination Third Wave of COVID-19 corona cases in india CORONA THIRD WAVE corona third wave in india corona third wave kb corona third wave kids coronavirus third wave Covid Third Wave Covid-19 Third Wave india third wave covid third covid wave third wave third wave corona third wave coronavirus third wave covid india third wave of corona third wave of covid-19 in india CM Yogi cm yogi corona third wave
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें