Advertisment

Corona Third Wave: राजधानी में New Year सेलिब्रेशन पर कोरोना का साया! अब पाबंदियों के बीच मनेगा जश्न

Corona Third Wave: राजधानी में New Year सेलिब्रेशन पर कोरोना का साया! अब पाबंदियों के बीच मनेगा जश्न Corona Third Wave: The shadow of Corona on New Year celebrations in the capital! Now there will be celebration amidst restrictions

author-image
Bansal News
Corona Third Wave: राजधानी में New Year सेलिब्रेशन पर कोरोना का साया! अब पाबंदियों के बीच मनेगा जश्न

New Year Celebration Ban: दिल्ली और एनसीआर वासियों के लिए यह लगातार दूसरा साल है जब वे पाबंदियों के बीच हल्के फुल्के तरीके से ही नये साल का जश्न मना सकेंगे। मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई और दिल्ली समेत अनेक बड़े शहरों और राज्यों में नये साल की शुरुआत से पहले अनेक कोविड संबंधी पाबंदियां लगा दी गयी हैं। गुड़गांव में रहने वाले पुनीत टंडन मार्केटिंग के पेशे में हैं। वह अपने परिवार के साथ धूमधाम से नये साल का जश्न मनाने की योजना बना रहे थे लेकिन कोरोना वायरस संबंधी नयी पाबंदियों ने उनके उत्साह को फीका कर दिया है।

Advertisment

टंडन ने कहा, ‘‘मैं और मेरा परिवार इस साल नये साल की पूर्व संध्या पर घूम फिरकर जश्न मनाने का सोच रहे थे। हालात सही लग रहे थे और कोरोना वायरस के मामले भी कम थे। लेकिन मुझे लगता है कि किसी की नजर लग गयी। अचानक से संक्रमण के मामले बढ़ने लगे और पार्टी करने वालों पर हर तरह की पाबंदी लगा दी गयी हैं।’’ अंग्रेजी समाचार ऐप इनशॉर्ट्स के एक सर्वेक्षण के अनुसार कोविड संबंधी ताजा पाबंदियों की घोषणा के बाद करीब 63 प्रतिशत दिल्लीवासियों ने कहा है कि वे नये साल की पहली रात पर घरों पर रहेंगे, वहीं 29 प्रतिशत ने कहा कि वह कुछ लोगों के साथ मिलकर जश्न मनाना पसंद करेंगे। यह सर्वेक्षण 15,000 लोगों पर किया गया जिनमें से चार प्रतिशत ने कहा कि वह बाहर खाना या घूमने जाना पसंद करेंगे।

रेस्तरां, खानपान और बेवरेज उद्योग से जुड़े लोगों के लिए भी हालात चिंताजनक हैं। उन्हें लंबे समय से कारोबार में छाई मंदी के नये साल के मौके पर आयोजनों के दौरान छंटने की उम्मीद थी लेकिन कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ ने उनकी योजनाओं को विफल कर दिया। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शहर में क्रमिक कार्रवाई कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत राजधानी में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है जिसके कारण रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

delhi Delhi News christmas Celebration new year celebration Celebration delhi covid situation delhi omicron cases christmas celebrations new year celebrations ban new year celebrations ban on new year celebrations best places to celebration new year in delhi celebrations christmas celebration in delhi delhi government on new year celebrations delhi new year celebration delhi new year celebrations delhi new year celebrations news marina new year celebration new year celebration 2022 new year celebration ban new year celebration banned new year celebration banner new year celebration in delhi new year celebration in delhi 2022 new year celebrations ban new year celebrations in delhi new year celebrations on beaches no new year celebration no newyear celebrations in delhi public celebration of new year
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें