रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के डराने वाले आंकडे सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1059 नए केस आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मरीजों की पुष्टि राजधानी रायपुर से 343 की गई है। वहीं बिलासपुर में 159 मरीज मिले, रायगढ़ में 141, कोरबा में 73, दुर्ग में 89 केस आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 2977 है।
राजधानी में लगा नाइट कर्फ्यू
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और रायगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है। इसके साथ ही जिले के सभी सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। बढ़ते संक्रमण पर सीएम भूपेश बघेल ने निर्देश दिए हैं कि जुलूस, रैलियां, पब्लिक गैदरिंग आयोजनों पर रोक लगाएं। वहीं स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वीमिंग पूल और सार्वजनिक स्थानों को बंद रखा जाए। भीड़-भाड़ वाले बाजारों में संक्रमण से बचाव के लिए सख्ती करें और सभी एयरपोर्ट पर RTPCR जांच अनिवार्य की जए।