भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना का कहर जमकर बरसा है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हजारों लोगों ने अपने परिवार तक को खो दिया है। तमाम प्रयासों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण काबू से बाहर हो गया था। हालांकि अब कोरोना का कहर पूरी तरह कंट्रोल में है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर का खतरा लगातार मंडरा रहा है। जहां केरल जैसे राज्यों में कोरोना मामले बढ़ने के बाद दो दिन का टोटल लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं मप्र में भी तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है।
प्रदेश में लंबे समय तक राहत के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। प्रदेश में सोमवार को 11 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 121 हो गई है। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखने के बाद सरकार की भी चिंता बढ़ रही है। वहीं शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा अब बढ़ रहा है जो चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम जारी है, इसके लिए प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है।
अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश
कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने कलेक्टर अपने-अपने जिलों में
अस्पतालों में बेड बढ़ाने, ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना, आईसीयू वार्डस के साथ सभी तरह व्यवस्था करने को कहा है। सीएम ने कहा कि हर जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, तकनीशियन आदि की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सीएम ने कई जिलों में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
वैक्सीनेशन पर दिया जोर
कोरोना की समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया है उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज़ के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर अलग व्यवस्था की जाए। गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए जो विशेष व्यवस्था की गई है उसे इसी तरह से जारी रखा जाए।वहीं सीएम ने प्रदेश में वैक्सीन के दूसरे डोज पर विशेष ध्यान देने को कहा है।