इंदौर।मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर फिर एक बार बढ़ने लगा है। महू सैन्य क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जिससे सरकार की चिंता और बढ़ गई है। शुक्रवार को यहां एक साथ कोरोना के 30 नए मामले सामने आए थे। वहीं बीते 24 घंटे में यहां 7 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद सैन्य क्षेत्र में तीन दिन में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 9023 सैंपल टेस्ट किए गए थे जिनमें से 8821 नेगेटिव और 10 पॉजिटिव पाए गए हैं। इन 10 संक्रमितों में से 7 सैन्य क्षेत्र के हैं। वहीं अन्य 3 शहरी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही सैन्य अधिकारी समेत स्टाफ के कुल 105 लोग ट्रेनिंग पर गए हुए थे। वहीं जब वह ट्रेनिंग से लौटे तो इनमें से 5 लोग पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद स्टाफ के अन्य लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें पहले 30 फिर 7 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
सीएम ने कही ये बात
प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जो एक चिंता का विषय है वहीं बीते दिनों प्रदेश में 32 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसमें 30 मामले केवल महू से सामने आए हैं। इसे लेकर सीएम शिवराज ने चिंता भी जताई है। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। लेकिन मुझे इस बात की चिंता है कि महू में एक साथ 30 लोग संक्रमित मिले हैं। इसका मतलब ये है कि हमें अभी भी विशेष रूप से सावधानी रखने की जरूरत है
गृह मंत्री का बायन
एक साथ 30 जवान पॉजिटिव आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा कि इंदौर के महू आर्मी एरिया के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के कुल 36 नए केस है। महू में एक साथ 30 नए प्रकरण आने से संक्रमण की दर बढ़कर 0.05 फीसदी पहुंच गई है, वहीं रिकवरी रेट 98.70% है।