भोपाल। वैसे तो संक्रमण का Corona Third Wave खतरा धीरे—धीरे कम हो रहा है लेकिन प्रदेश में भोपाल अभी भी हॉटस्पॉट बना हुआ है। बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां 836 नए संक्रमित मिले हैं। यहां 4886 लोगों की जांच की गई। जिसमें से 836 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। तो वही चिंता वाली बात ये है कि ये यहां वा बीते एक हफ्ते में 12 लोगोंं ने अपनी जान गंवाई है।
कम हुआ है आंकड़ा —
राहत भरी बात ये है कि भोपाल में 24 घंटे में 300 से ज्यादा नए केस घट गए। 5 फरवरी को जहां 1167 संक्रमित आए थे तो वहीं 6 जनवरी इनकी संंख्या घटकर 836 पर आ गई है। आपको बता दें प्रदेश में अभी भी भोपाल हॉट स्पॉट बना हुआ है। इंदौर में भी राहत भरी खबर है जहां एक महीने बाद सबसे कम 391 केस सामने आए हैं। यहां 5 जनवरी को पॉजिटिव केसों की संख्या 319 थी। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 4 प्रतिशत आ गया है। नए मरीजों के बाद राजधानी में नए केस आने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 8172 हो गई है। जबकि 4 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।