/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/corona-c2.jpg)
भोपाल। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। अब तक हजारों लोग काल के गाल में समा गए हैं। अब दूसरी लहर के थमने के बाद प्रदेश में कोरोना का कहर थम गया है। वहीं तीसरी लहर (Corona Third Wave) का खतरा लगातार मंडरा रहा है। अब एक बार फिर प्रदेश में कोरोना के मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। कोरोना (Corona In MP) के बढ़ते मामलों के कारण तीसरी लहर की तलवार की आशंका भी बनी हुई है। वहीं तीसरी लहर को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने लोगों को तीसरी लहर से निपटने की तैयारी भी कर रहे हैं। हालांकि लगातार तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की जा रही है। वहीं अनलॉक को लेकर अभी पाबंदियों में छूट हीं दी गई है। यह पाबंदियां 10 अगस्त तक जारी रहेंगी।
रविवार को मिले इतने मामले
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,845 तक पहुंच गयी। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,513 हो गई है। प्रदेश (Corona Third Wave in MP) में वर्तमान में केवल 125 मरीज उपचाराधीन हैं। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,91,845 संक्रमितों में से अब तक 7,81,207 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 16,189 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3,22,22,542 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं।
प्रदेश में 3 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
हालांकि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन तेजी से लगाई गई है। अब तक करीब 3 करोड़ (3 Corore Vaccination In MP) लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया जा चुका है। प्रदेश में टीकाकरण के लिए कुल पात्र लोगों के आबादी 5.40 करोड़ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रदेश में जल्द ही सौ प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत अब तक मध्यप्रदेश के नागरिकों को कोविड-19 की 3,00,98,663 खुराकें दी जा चुकी है। इनमें से 2,51,95,270 लोगों को टीके की पहली खुराक तथा 49,03,393 लोगों को टीके की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश (Corona In MP) में 5.40 करोड़ लोग कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाए जाने के पात्र हैं। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने दावा किया कि बुधवार को प्रदेश में एक दिन में 10,34,384 टीके लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया गया है, जो देश में सबसे अधिक है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें