भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Third Wave) ने जमकर तबाही मचाई थी। हजारों लोग इस लहर की चपेट में आकर काल के गाल में समा गए हैं। वहीं कोरोना का कहर थमने के बाद एक बार फिर जिंदगी पटरी पर लौटी थी कि तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। कई राज्यों में जहां कोरोना (Corona In MP) के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। वहीं मप्र में भी कोरोना की तीसरी लहर का संकट गहराने लगा है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। प्रदेश में बीते 8 दिन में 24 से 31 जुलाई तक 96 नए मामले आए हैं। संक्रमण की जद में आने वाले जिलों की संख्या 8 दिन में 4 से बढ़कर 8 पहुंच गई है। प्रदेश के कुछ जिलों से एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने लगे हैं। हाल ही में सागर, पन्ना, छतरपुर, डिंडौरी, बालाघाट, खरगोन और सिवनी जिलों में कोरोना संक्रमित (Corona Third Wave in MP) मरीज सामने आने लगे हैं।
बीते 8 दिनों में इंदौर में 25 और भोपाल में 20 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं 24 जुलाई को प्रदेश के 52 जिलों में चार प्रमुख शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में ही संक्रमित मिले थे। अब संक्रमित मरीज मिलने वाले जिलों की संख्या बढ़ती दिख रही है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। वहीं लोग भी बेरपवाह नजर आ रहे हैं। कई जगहों पर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कई पर्यटक स्थलों समेत सार्वजनिक स्थानों पर लोगों का झुंड देखने को मिल रहा है। वहीं कई जगहों पर लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।
प्रदेश में 3 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
हालांकि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन तेजी से लगाई गई है। अब तक करीब 3 करोड़ (3 Corore Vaccination In MP) लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया जा चुका है। प्रदेश में टीकाकरण के लिए कुल पात्र लोगों के आबादी 5.40 करोड़ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रदेश में जल्द ही सौ प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत अब तक मध्यप्रदेश के नागरिकों को कोविड-19 की 3,00,98,663 खुराकें दी जा चुकी है। इनमें से 2,51,95,270 लोगों को टीके की पहली खुराक तथा 49,03,393 लोगों को टीके की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश (Corona In MP) में 5.40 करोड़ लोग कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाए जाने के पात्र हैं। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने दावा किया कि बुधवार को प्रदेश में एक दिन में 10,34,384 टीके लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया गया है, जो देश में सबसे अधिक है।