भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार अब पूरी तैयारी में है, इसी कड़ी में राजधानी में पांच और प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना का इलाज किया जाएगा। इसे लेकर पैकेज भी तैयार किया जा चुका है। वहीं कलेक्टर अविनाश लवानिया के आदेश के मुताबिक अब निजी अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए 5 से 17 हजार रोजाना शुल्क से ज्यादा नहीं ले सकेंगे। इसके लिए इलाज का पैकेज भी तैयार कर लिया गया है। हालांकि इस पैकेज में अभी दवाई, टेस्ट, बाहर से आने वाले डॉक्टर पैथालॉजी या सर्जरी का चार्ज शामिल नहीं है।
इतना देना होगा चर्ज
इन अस्पतालों में इलाज के दौरान मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल में 1 दिन का चार्ज 5 से 17 हजार रुपए तक देना होगा जनरल वार्ड+आइसोलेशन वार्ड के लिए सबसे कम 5 हजार रुपए देने होंगे वहीं वेंटिलेटर+आईसीयू बेड का चार्ज सबसे अधिक 17 हजार रुपए तय किया गया है। वहीं इस पैकेज में सिटी सकैन, पैथोलॉजी, कोविड टेस्ट जैसी सुविधा शामिल है।
इन अस्पतालों में हो सकेगा इलाज
राजधानी में पांच और प्राइवेट हॉस्पिटल में अब कोविड का इलाज हो सकेगा, जिसमें सिटी मल्टीस्पेस्लिटी हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, 24&7 रूद्राक्ष मल्टीस्पेस्लिटी हॉस्पिटल, मारुति मल्टीस्पेस्लिटी हॉस्पिटल और ग्रीन सिटी हॉस्पिटल शामिल है।