/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/d1eedefa-7ff6-4d2a-8825-fd2eaeac3dfd.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज शुक्रवार को कोरोना के फिर एक बार डराने वाले मामले सामने आए हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं और हैरान करने वाली बात यह है कि यह 32 मामले इंदौर से सामने आए हैं। जिसमे अकेले माहू से 30 मामले सामने आए हैँ। वहीं 32 मरीजों में कोरोना की पुष्टि के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या और बढ़ गई है। बता दें कि महू से जिन 30 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है वह सभी महू आर्मी एरिया के जमान है। गुरूवार को 8552 सैंपल लेकर कोरोना का टेस्ट किया गया था जिसमें से 32 मरीजों को पॉजिटिव पाया गया है। वहीं एक साथ 30 जवान पॉजिटिव आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और सीएम शिवराज ने चिंता जताई है।
सीएम ने कही ये बात
प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जो एक चिंता का विषय है वहीं 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 32 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसमें 30 मामले केवल महू से सामने आए हैं। इसे लेकर सीएम शिवराज ने चिंता भी जताई है। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। लेकिन मुझे इस बात की चिंता है कि महू में एक साथ 30 लोग संक्रमित मिले हैं। इसका मतलब ये है कि हमें अभी भी विशेष रूप से सावधानी रखने की जरूरत है
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1441276706707230726
गृह मंत्री का बायन
वहीं एक साथ 30 जवान पॉजिटिव आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा कि इंदौर के महू आर्मी एरिया के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के कुल 36 नए केस है। महू में एक साथ 30 नए प्रकरण आने से संक्रमण की दर बढ़कर 0.05 फीसदी पहुंच गई है, वहीं रिकवरी रेट 98.70% है।
https://twitter.com/drnarottammisra/status/1441277351904440328
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें