Corona third Wave: प्रदेश में फूटा कोरोना बम! फिर बढ़े मामले

Corona third Wave: प्रदेश में फूटा कोरोना बम! फिर बढ़े मामले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 44 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 10,06,942 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 10 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जबकि 29 संक्रमितों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु दर्ज नहीं की गई।

इन जिलों में इतने मरीज
स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 44 नए मामले आए हैं। जिसमें रायपुर से सात, दुर्ग से चार, राजनांदगांव से तीन, बालोद से दो, बेमेतरा से चार, धमतरी से छह, बलौदाबाजार से चार, महासमुंद से एक, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से एक, कोरबा से तीन, मुंगेली से एक, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से चार और कांकेर से एक मामला है।

विदेश से लौटे यात्रियों का फोन नंबर बंद
कोरोना के नए वेरिएंट के बाद एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। तो वहीं दूसरी तरफ विदेश से लौटे कई यात्रियों ने अपना फोन नंबर बंद कर लिया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी यात्रियों की ट्रेसिंग करना शुरू कर दी है। इसके साथ ही राजनांदगांव में कंटेन्मेंट जोन बनाए गए। वहीं कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैपल की जांच भी बढ़ा दी गई है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password