/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/corona-report-link.jpg)
भोपाल। राजधानी में अब रोजाना Corona Test Report Link हजार के पार मरीज आने लगे हैं। बढ़ती संख्या के दबाव में व्यवस्थाएं पटरी से उतरने लगी हैं। 24 घंटे बाद भी मरीजों केे दिए गए मोबाइल नंबर पर कोरोना रिपोर्ट नहीं ​आ रही है। ऐसे में मरीज sarthak.nhmmp.gov.in के बेवसाइट पर जा कर अपनी रिपोट देख पा रहे है।कोरोना की जांच करवाने गए एक मरीज ने बताया कि उसने शानिवार को दोपहर एक बजे के आसपास जेपी अस्पताल के फीवर क्लीनिक में कोरोना जांच करवाई थी, लेकिन रविवार शाम तक जब रिपोर्ट मोबाइल नंबर पर नहीं आई तो sarthak.nhmmp.gov.in पर जाकर अपनी डिटेल डाली तो पता चला कि रिपोर्ट पॉजिटिव है। अब ऐसे मेें जो लोग अपने मोबाइल नंबर पर रिपोर्ट का इंतजार कर रहे होगे ऐसे लोगों को परेशानी हो सकती है। इस लिए आप अपनी रिपोर्ट इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते है।
इस लिंक पर मिलेगी आपको ​कोरोना की रिपोर्ट sarthak.nhmmp.gov.in
कोरोना एक नजर —
भोपाल में 1398, इंदौर में 1890 पॉजिटिव मरीज मिले
ग्वालियर में 756, जबलपुर में 482, सागर में 196 मरीज मिले
रतलाम में 101, सीहोर में 102, उज्जैन में 153 मरीज मिले
विदिशा में 117, बड़वानी में 89 पॉजिटिव मिले
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 30 हजार 109
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें