रायसेन: मंडीदीप निवासी एक युवक कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद उसे रायसेन स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया। कोविड सेंटर में युवक का इलजा चल रहा था इसी दौरान गुरुवार को उसने 12वीं की पूरक परीक्षा दी।
दरअसल, रायसेन में इन दिनों रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं। इसी परिक्षा में शामिल होने के लिए युवक ने आवेदन दिया था, लेकिन परीक्षा के पहले ही उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसलिए उसे कोविड सेंटर में भर्ती होना पड़ा। लेकिन छात्र को परीक्षा में शामिल होने के लिए शिक्षा और प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन किया था।
जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर छात्र को कोविड सेंटर में दिलाई परीक्षा कोविड सेंटर में शिक्षा विभाग ने उसे पेपर और कॉपी उपलब्ध कराई। इसके बाद मनोज ने गणित का पेपर दिया। इस दौरान वहां कोई शिक्षक भी मौजूद नहीं था। कोविड सेंटर में डयूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टॉफ नर्स की देखरेख में ही छात्र से पेपर हल करवाया गया। इसके लिए दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक का समय तय था। परीक्षा के बाद छात्र ने कलेक्टर को धन्यवाद दिया।