तिरुवनंतपुरम, 14 जनवरी (भाषा) कोरोना वायरस महामारी तथा इसकी रोकथाम के लिये लागू लॉकडाउन के चलते केरल को 1.56 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। राज्य के वित्त मंत्री टीएम थॉमस इसाक ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
इसाक ने राज्य के बजट से एक दिन पहले विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2020 पेश किया। उन्होंने कहा कि 2017 के ओखी चक्रवात तथा 2018 व 19 में लगातार दो साल बाढ़ के बाद महामारी के चलते केरल को न सिर्फ राजस्व का नुकसान हुआ, बल्कि नौकरियां छूटने के कारण विदेश से केरलवासी वापस भी लौटे।
आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि केरल की आर्थिक वृद्धि दर पहले राष्ट्रीय औसत से बेहतर थी, लेकिन 2019-20 के दौरान वृद्धि दर शून्य से नीचे चली गयी।
बाद में मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘केरल को कोविड-19 के कारण 1.56 लाख करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ। कल के बजट में हम चर्चा करेंगे कि राज्य में कोविड के बाद की परिस्थितियों का किस तरह से सामना किया जाये।
भाषा सुमन मनोहर
मनोहर