Advertisment

Corona Pandemic: मेकाहारा में पोस्ट कोविड ओपीडी हुई बंद, कई विभागों की अपनी व्यवस्था

Corona Pandemic: मेकाहारा में पोस्ट कोविड ओपीडी हुई बंद, कई विभागों की अपनी व्यवस्था

author-image
News Bansal
Corona Pandemic: मेकाहारा में पोस्ट कोविड ओपीडी हुई बंद, कई विभागों की अपनी व्यवस्था

Corona Pandemic: कोरोना काल ने लोगों को क्या कुछ नहीं दिखाया, कितनों के तो घर उजड़ गए। इस कोरोना काल में डॉक्टर्स ही सहारा बनकर संक्रमितों के साथ रहे। लेकिन अब रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में रेस्पिरेटरी मेडिसिन व अन्य विभागों के चिकित्सकों द्वारा संचालित की जा रही पोस्ट कोविड ओपीडी को बंद कर दिया गया है।

Advertisment

यह फैसला अस्पताल प्रबंधन ने चिकित्सा विशेषज्ञों की कमी होने के कारण लिया है। पोस्ट कोविड मरीजों के लिए नई व्यवस्था के तहत अब सभी विभागों के सामान्य ओपीडी में मरीजों को को देखा जाएगा। यानी कोरोना से स्वस्थ होने के बाद आ रही समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग की ओपीडी में मरीज जा सकते हैं।

यानी कि कोरोना मरीजों को अपनी समस्याओं के लिए अलग-अलग अपीडी में जाना होगा। वहीं अगर चिकित्सकों की मानें तो हर विभाग में पोस्ट कोविड मरीज पहुंच रहे हैं और बीमारी के आधार पर ही उनका इलाज किया जा रहा है।

एम्स में 17 अप्रैल से बंद ओपीडी आज से शुरू

इसके अतर एम्स में भी 17 अप्रैल से बंद पड़ी ओपीडी की सेवा सोमवार से शुरू हो चुकी है। एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर नितिन एम नागरकर ने बताया कि ब्राड स्पेशियल्टी में रोगियों की अधिकतम संख्या 50 होगी जिसमें 30 नियमित और 20 नए रोगी शामिल होंगे।

Advertisment
raipur news raipur news in hindi chhattisgarh news ambedkar hospital corona pandemic deal with corona pandemic many departments have their own arrangements OPD closed in Mekahara Post covid OPD Post covid OPD closed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें