Advertisment

CORONA NEW VARIENT: भारत में टला नए वेरिएंट का खतरा, द अफ्रीका से लौटे लोगों में मिला डेल्टा वेरिएंट

दक्षिण अफ्रीका से कर्नाटक आए दो लोगों कोरोना पॉजिटिव CORONA NEW VARIENT पाए गए जिसके बाद से ही ये आशंका जताई जा रही थी.. कि कही दोनों कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से तो संक्रमित नहीं हैं.

author-image
Bansal Digital Desk
CORONA NEW VARIENT: भारत में टला नए वेरिएंट का खतरा, द अफ्रीका से लौटे लोगों में मिला डेल्टा वेरिएंट

भोपाल। दक्षिण अफ्रीका से कर्नाटक आए दो लोगों कोरोना पॉजिटिव CORONA NEW VARIENT पाए गए जिसके बाद से ही ये आशंका जताई जा रही थी.. कि कही दोनों कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से तो संक्रमित नहीं हैं. दोनों मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेज दिए गए और दोनों को आइसोलेट किया गया. इसी बीच कर्नाटक सरकार ने साफ कर दिया है कि दक्षिण अफ्रीका से एक दोनों मरीजों में ओमिक्रॉन नहीं बल्कि डेल्टा वेरिएंट मिला है..

Advertisment

बेहद संक्रामक है ओमिक्रॉन वेरिएंट
दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना में मिला ओमिक्रॉन वेरिएंट अब तक मिले सभी वेरिएंट में से सबसे ज्यादा संक्रमक है. जांच में ये डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा संक्रमक पाया गया है. जब से ये वेरिएंट मिला है तब से ये अब तक कई लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. हालांकि राहत की बात ये है कि इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों की मृत्यु दर बेहद कम है.

दुनिया में तेजी से फैला ओमिक्रॉन वेरिएंट
कोरोना का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट महज 4 दिन के अंदर ब्रिटेन और इटली समेत 9 देशों तक पहुंच चुका है, जिसके चलते भारत समेत दक्षिण एशियाई देशों में इसके पहुंचने के खतरा बना हुआ है.. दक्षिण अफ्रीका, इजराइल, हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना, बेल्जियम, जर्मनी, चेक रिपब्लिक, ब्रिटेन और इटली में इस वेरिएंट के मिलने की पुष्टी की जा चुकी है. दक्षिण अफ्रीका ने 24 नवंबर को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को इसके पहले केस की जानकारी दी थी।

ओमिक्रॉन वेरिएंट पर सीएम शिवराज ने बुलाई बैठक
कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर शिवराज सरकार भी अलर्ट हो गई है. उसने इसे लेकर आज दोपहर 12 बजे अहम बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली इस बैठक में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चर्चा की जाएगी. इससे निपटने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी बैठक में शामिल होंगे.

Advertisment
coronavirus coronavirus latest news #corona update in india covid 19 cases in india covid coronavirus cases in india coronavirus cases coronavirus updates india coronavirus cases worldometer india india corona cases israel Covid India Germany CoronavirusOutbreak" Africa belzium botswana cheq republic coronavirus hindi news coronavirus in UP hongkong Update south World Cases LIVE Situation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें