कोरिया। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए पहले ही स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसी कड़ी में अब कोरिया जिला कलेक्टर ने जिले में मनेन्द्रगढ़, खड़गवां समेत बैकुण्ठपुर में सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि जिले में भरतपुर, सोनहत और कोल्हारी में केस कम होने की वजह से स्कूल खुले रहेंगे। वहीं जिले में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे का नाइट कर्फ्यू भी लागू रहेगा।
प्रदेश में 9 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 5,614 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 10,69,904 हो गई। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 219 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई और 5,577 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। बीते 24 में प्रदेश में कोरोना वायरस से नौ और मरीजों की मौत हुई।