Advertisment

MP/CG Corona Mockdrill : आज चलेगा पता, कोरोना से निपटने के लिए हम कितने तैयार

MP/CG Corona Mockdrill : आज चलेगा पता, कोरोना से निपटने के लिए हम कितने तैयार corona-mockdrill-today-will-know-how-prepared-we-are-to-deal-with-corona-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP/CG Corona Mockdrill : आज चलेगा पता, कोरोना से निपटने के लिए हम कितने तैयार

MP/CG Corona Mockdrill पूरे देश में आज कोरोना से निपटने की तैयारियों के जायजे के लिए मॉकड्रिल की जाएगी। आपको बता दें देश के साथ—साथ एमपी—सीजी में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे इन राज्यों में भी आज मॉकड्रिल की जाएगी। आपको बता दें बीते 24 घंटों में MP में 32 तो सीजी में नए मरीज सामने आए हैं।

Advertisment

कहां कौन करेगा जायजा — MP/CG Corona Mockdrill
आपको बता दें एमी में इसे लेकर तैयारियां हो चुकी हैं। आज की मॉकड्रिल में पता चलेगा कि कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए हम कितने तैयार हैं।आज देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल होने वाली है। जिसमें ऑक्सीजन, बेड-वेंटिलेटर समेत स्वास्थ्य सुविधाओं की पड़ताल होगी। आज और कल होने वाली इस मॉक ड्रिल से तैयारियों की समीक्षा बैठक होगी। जिसमें आज स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी जेपी अस्पताल जाएंगे। तो वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री मंत्री विश्वास सारंग हमीदिया अस्पताल जाकर मॉकड्रिल का निरीक्षण करेंगे। आपको बता दें केंद्र सरकार के निर्देश पर देशभर में मॉकड्रिल की जा रही है।

एमपी में कितने केस — MP/CG Corona Mockdrill
आपको बता दें जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा केस राजधानी भोपाल में मिले हैं। जहां 9 नए संक्रमित सामने आए हैं। तो वहीं इंदौर में 6, जबलपुर में 5, नर्मदापुरम में 3, ग्वालियर, पन्ना, सतना, रायसेन में 2-2, दतिया, खंडवा और उज्जैन में 1-1 नए मरीज मिले हैं। बीते दिन प्रदेशभर से 582 सैंपलों की जांच की गई। जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 170 हो गई है।

छत्तीसगढ़ में इतने संक्रमित — MP/CG Corona Mockdrill
छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां एमपी की तरह यहां भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। बीते 24 घंटे में 52 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिसमें रायपुर में सबसे अधिक 15 कोरोना, बिलासपुर में 12, राजनांदगांव में 10, धमतरी, सरगुजा, गौरेला, महासमुंद में 1-1 केस मिले हैं। तो वहीं कोरबा में 3, दंतेवाड़ा में 4, सूरजपुर और बलरामपुर में 2-2 संक्रमित सामने आए हैं। बीते दिन सीजी में 979 सैंपलों की जांच की गई। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 5.31 प्रतिशत चल रहा है।

Advertisment

Corona Mockdrill coronainindia mpcg corona
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें