Corona LockDown: चीन ने निकला खतरनाक वायरस कोरोना जहां पर जड़ जमा कर बैठा हुआ है वही पर लगातार मिल रहे ताजा मामलों में 31 हजार से ज्यादा नए मामले एक दिन में मिले है तो वहीं पर वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद सरकार ने लॉकडाउन जैसे नियम फिर से लागू कर दिए है।
मास्क के साथ कोविड रिपोर्ट की अनिवार्य
यहां पर आपको बताते चलें कि, कोरोना के वायरस को कम करने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन में कहा कि, आज से राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री के लिए 48 घंटे पहले की नेगेटिव पीसीआर कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं पर अब शॉपिंग मॉल, होटल, सरकारी दफ्तर में जाने के लिए कोविड रिपोर्ट दिखानी होगी. साथ ही लोगों को जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी गई है। इसके अलावा चीनी सरकार ने बीजिंग में कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है. सरकार ने स्कूलों से ऑनलाइन पढ़ाई कराने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बीजिंग में कोरोना मामलों में उछाल आया है।
फिर से हालात हो रहे बदतर
आपको बताते चलें कि, 2019 में चीन के वुहान से निकले खतरनाक वायरस ने जहां पर दुनिया भर में तबाही मचाई थी वहीं पर मौतों के अंबार में कई आबादी खत्म हो गई। जिसके बाद चीनी सरकार ने बीजिंग में कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है। यहां पर सरकार ने स्कूलों से ऑनलाइन पढ़ाई कराने के निर्देश दिए हैं। यहां पर फिर से कोरोना को काबू में लाने के लिए लॉकडाउन जैसी गाइडलाइन लागू हो गई है। चीन के चाओयांग जिले के अधिकारियों ने वहां की कंपनियों को अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा करने के आदेश दिए हैं।