Advertisment

Corona LockDown: फिर चीन में खतरनाक वायरस की दस्तक ! एक दिन में मिल रहे 50 हजार से ज्यादा मामले, फिर बंद का एलान

author-image
Bansal News
Corona LockDown: फिर चीन में खतरनाक वायरस की दस्तक ! एक दिन में मिल रहे 50 हजार से ज्यादा मामले, फिर बंद का एलान

Corona LockDown: चीन ने निकला खतरनाक वायरस कोरोना जहां पर जड़ जमा कर बैठा हुआ है वही पर लगातार मिल रहे ताजा मामलों में 31 हजार से ज्यादा नए मामले एक दिन में मिले है तो वहीं पर वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद सरकार ने लॉकडाउन जैसे नियम फिर से लागू कर दिए है।

Advertisment

मास्क के साथ कोविड रिपोर्ट की अनिवार्य

यहां पर आपको बताते चलें कि, कोरोना के वायरस को कम करने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन में कहा कि, आज से राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री के लिए 48 घंटे पहले की नेगेटिव पीसीआर कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं पर अब शॉपिंग मॉल, होटल, सरकारी दफ्तर में जाने के लिए कोविड रिपोर्ट दिखानी होगी. साथ ही लोगों को जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी गई है। इसके अलावा चीनी सरकार ने बीजिंग में कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है. सरकार ने स्कूलों से ऑनलाइन पढ़ाई कराने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बीजिंग में कोरोना मामलों में उछाल आया है।

फिर से हालात हो रहे बदतर

आपको बताते चलें कि, 2019 में चीन के वुहान से निकले खतरनाक वायरस ने जहां पर दुनिया भर में तबाही मचाई थी वहीं पर मौतों के अंबार में कई आबादी खत्म हो गई। जिसके बाद चीनी सरकार ने बीजिंग में कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है। यहां पर सरकार ने स्कूलों से ऑनलाइन पढ़ाई कराने के निर्देश दिए हैं। यहां पर फिर से कोरोना को काबू में लाने के लिए लॉकडाउन जैसी गाइडलाइन लागू हो गई है। चीन के चाओयांग जिले के अधिकारियों ने वहां की कंपनियों को अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा करने के आदेश दिए हैं।

covid 19 coronavirus China lockdown in china china coronavirus china lockdown चीन कोरोना वायरस China Coronavirus Case Update China Coronavirus lockdown covid 19 restriction in china
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें