चेन्नई। देश में कोरोना के केस पिछले कुछ दिनों से जिस तरीके से बढ़ रहे है। जिससे कई राज्यों ने पाबन्दी को बड़ा दिया है। दरअसल तमिलनाडू सरकार ने ओमिक्रोन और कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। लॉकडाउन 23 जनवरी, रविवार को ही प्रभावी रहेगा। सरकार ने पहले भी 16 जनवरी को भी पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था। रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनस से यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए छूट दी गई है। इसके अलावा दूध, एटीएम, अस्पताल, माल परिवहन, पेट्रोल पंप जैसी आवश्यक सेवाओं को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी ।
IPL 2025 का मेगा ऑक्शन आज: जानें कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली और आपके फेवरेट टीम के पर्स में कितनी रकम?
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन आज 24 और 25 नवंबर को होना तय हुआ है।...