CG News: छत्तीसगढ़ में सर्दी का मौसम आते ही एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आ रहे है। प्रदेश में 27 दिसंबर को 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है।
इससे पहले 22 दिसंबर को भी 2 मामले सामने आये थे। इस तरह बढ़ते कोरोना के केसेस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
सरकारी और निजी अस्पतालों में चलने वाली एंबुलेंस में जीपीएस सिस्टम लगेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह में ट्रैफिक विभाग की आपत्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सारे मेडिकल संस्थानों को इस बात का निर्देश जारी कर दिया है।
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 19
प्रदेश में अभी कोरोना के 8 एक्टिव केस हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3 मरीज मिले हैं। जिसमें रायपुर(CG News) से 2 और दुर्ग से एक मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 28 दिसंबर को कोरोना के 1499 सैम्पलों की जांच हुई।
जिसमें से प्रदेश भर में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । नए मरीज को मिलकर अब राज्य में कुल 8 कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंच गई है।
संबंधित खबर:
Chhattisgarh corona update : छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक दिन में इतने मामले सामने आये
ऐसे काम करेगा- जीपीएस से सिस्टम, सभी ग्रीन सिग्नल होंगे
नए सिस्टम एंबुलेंस के जीपीएस सिस्टम इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के कमांड सेंटर से जुड़े रहेंगे। यानी किसी भी रूट पर जब एंबुलेंस आएगी तो उस पूरे रूट के सिग्नल ग्रीन कर दिए जाएंगे।
इससे शहर(CG News) की किसी भी सड़क पर कोई एंबुलेंस ट्रैफिक में नहीं फंसेगी। राजधानी के सरकारी और प्राइवेट अस्पातालों में छोटी बड़ी मिलाकर हर दिन करीब 300 से 400 से ज्यादा एंबुलेंस की आवाजाही होती है।
संबंधित खबर:
अन्य जिलों से भी एंबुलेंस मरीजों को लेकर रायपुर(CG News) आती है।आउटर और शहर के भीतर ट्रैफिक से गुजरते हुए एंबुलेंस अक्सर ट्रैफिक में फंस जाती है। ज्यादातर एंबुलेंस ट्रैफिक का रेड सिग्नल को जंप करके ही अस्पताल तक जाती है।
कई बार एंबुलेंस की आवाजाही के कारण आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आईटीएमएस से सभी एंबुलेंस का जीपीएस सिस्टम जुड़ने के बाद इस तरह की समस्या आगे नहीं आएगी।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: रात के तापमान में हुआ इजाफा, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
IND vs SA 1st Test Day 2: एल्गर का शतक, साउथ अफ्रीका के 5 विकेट पर 256 रन