Advertisment

Corona: राज्य में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए कोरोना के 2487 नए मामले, 51 की हुई मौत

Corona: अभी यहां नहीं थम रहा कोरोना का कहर , 24 घंटे में कोरोना के 2487 नए मामले, 51 की हुई मौत, Corona is not stopping here yet 2487 new cases of corona in 24 hours 51 deaths

author-image
Shreya Bhatia
CoronaVirus in Bengal:पहली बार बंगाल में एक दिन में कोरोना के 20,000 से ज्यादा नए मामले, 132 लोगों की मौत

भुवनेश्वर।  (भाषा) ओडिशा में कोविड-19 के 2,487 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,27,186 हो गई। वहीं, 51 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,299 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 1,428 मामले पृथक-केन्द्रों और अन्य 1,059 मामले संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए। इनमें से कटक जिले में सर्वाधिक 422, खुर्दा में 407 और जाजपुर में 202 मामले सामने आए।

Advertisment

24 घंटे में 51 लोगों की जान गई 

संक्रमण से जान गंवाने वाले 51 लोगों में से खुर्दा के नौ, बारगढ़, मयूरभंज तथा ढेंकनाल के पांच-पांच, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, सुंदरगढ़ तथा जाजपुर जिले में तीन-तीन, भद्रक, देवगढ़, गंजम और नयागढ़ में दो-दो और कंधमाल, केंद्रपाड़ा, क्योंझर और नबरंगपुर में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई। कोविड-19 के 50 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से भी हुई। राज्य में संक्रमण से मौत के सही आंकड़े ना बताने के आरोप के बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्पष्ट किया कि वास्तविक समय के आधार पर स्वास्थ्य बुलेटिन में मौत के मामले शामिल नहीं किए जा सकते।

कोविड-19 के 2,487 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘ सूची में रोज होने वाली मौत के मामलों को शामिल नहीं किया जाता। यह बीते दिनों में हुई मौत का विवरण देता है, जिसके लिए मृत्यु लेखा परीक्षा प्रक्रिया को विधिवत पूरा किया गया है और मृत्यु के कारण की पहचान कोविड-19 के तौर पर की गई है।’’ ओडिशा में अभी 28,730 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और कुल 8,94,104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अभी तक 1.41 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। अभी नमूनों के संक्रमित आने की दर 6.53 प्रतिशत है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में सोमवार को सर्वाधिक 4,02,434 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई। अभी तक राज्य में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 1,24,91,857 खुराक दी जा चुकी है।

News state hindi news national news Odisha coronavirus news Odisha News Coronavirus 3rd Wave Coronavirus Odisha Update Odisha Commonmanissues Odisha Coronavirus 3rd Wave News Odisha Coronavirus Live News Odisha Coronavirus Live Update Odisha Coronavirus News Odisha Coronavirus Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें