नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। इसके साथ कोरोना के नए स्ट्रेन में नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं।
नए स्ट्रेन में नए लक्षण
बतादें कि नए स्ट्रेन के मरीजों में अब पेट दर्द, उल्टी, जोड़ों का दर्द, कमजोरी और भूख में कमी की शिकायत देखी जा रही है। डॉक्टरों ने अपनी जांच में पाया है कि जो मरीज पेटदर्द, उल्टी, जोड़ों में दर्द, कमजोरी और भूख में कमी की शिकायत लेकर अस्पताल आ रहे हैं। उनमें से करीब 40 प्रतिशत मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।
पुराने वेरिएंट में ये हैं लक्षण
हालांकि पुराने वेरिएंट में अब तक मुख्य रूप से सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार ही कोरोना के लक्षण थे। बतादें कि कोरोना के नई लहर में अलग-अलग स्ट्रेन सामने आ रहे हैं। इनमें डबल म्यूटेशन, साउथ अफ्रीका वेरिएंट, UK वेरिएंट, ब्राजील बेरिएंट आदि शामिल है। हर वेरियंट में अलग-अलग लक्षण देखने को मिल रहे हैं। वहीं कोरोना के नए रोगियों में पेट दर्द की शिकायत अब अधिक देखी जा रही है।
लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टरों के पास जाए
पेट दर्द के साथ डायरिया की भी शिकायत नए कोरोना संक्रमित मरीजों में देखी जा रही है। ऐसे में अगर आपको भी ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो घरेलू नुस्खों से इलाज करने की बजाय डॉक्टरों के पास जाए। नहीं तो देर होने पर वायरस आपके शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकता हैं।