/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/covid.jpeg)
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना (Coronavirus in Madhya Pradesh) की रफ्तार लगातार कम हो रही है। स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा सक्रिय मामलों से ज्यादा हो गया है। प्रदेश में अब तक दो लाख 20 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1007 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 1223 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 34 हजार 331 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3514 हो गया है।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले
प्रदेश में अब तक दो लाख 20 हजार 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 766 सक्रिय मामले हैं। इंदौर जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके बाद भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, खरगौन, उज्जैन, रतलाम, धार, रीवा और होशंगाबाद प्रभावित हैं। कोरोना से सबसे कम प्रभावित जिलों में पन्ना, डिंडोरी, बुरहानपुर, आगर मालवा और निवाड़ी शामिल हैं।
राजधानी में कुल 561 की मौत
भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में एक दिन में कोरोना के 156 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में 364 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 37 हजार 774 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 561 की मौत हुई है, जबकि 35 हजार 241 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना का हाल
यहां (Coronavirus in Indore) कोरोना मरीजों की कुल संख्या 52 हजार 660 हो गई है, जबकि 47 हजार 792 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना से कुल 847 लोगों की जान जा चुकी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us