भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर लगातार आशंका जताई जा रही है। वहीं प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला भी तेजी से चल रहा है। अब तक 3.34 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया जा चुका है। वहीं शनिवार को प्रदेश में 4.12 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को प्रदेशभर में 4.12 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 3.34 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है। वहीं प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को भी वैक्सीन का बड़ा आयोजन किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस आयोजन के तहत प्रदेश के लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। शनिवार को प्रदेश के बालाघाट जिले में 19028 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। इसके साथ ही छिंदवाड़ा में 17717, मंदसौर में 15791 और सिवनी में 15753 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई।
राजधानी में मिले 2 कोरोना संक्रमित मरीज
वहीं राजधानी भोपाल में 8545 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने सितंबर के आखिरी सप्ताह तक प्रदेश में करीब 5.7 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। वहीं प्रदेश में कोरोना मामलों की बात करें तो शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में कुल 7 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 7,92,096 पहुंच गई है। वर्तमान में प्रदेश में करीब 88 एक्टिव केस बने हुए हैं। वहीं प्रदेश के करीब 48 जिलों से एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। शनिवार को प्रदेश में केवल 7 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल से सामने आए हैं। राजधानी में 2 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं भोपाल के साथ राजगढ़ और जबलपुर से भी 2-2 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में केवल 1 कोरोना मरीज सामने आया है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.01% हो गया है।