Advertisment

Corona In MP: प्रदेश के 27 जिलों में मिला कोरोना का डेल्टा वेरियंट, राजधानी में मिले 5 मरीज

Corona In MP: प्रदेश के 27 जिलों में मिला कोरोना का डेल्टा वेरियंट, राजधानी में मिले 5 मरीज Corona In MP: Delta variant of Corona found in 27 districts of the state, 5 patients found in the capital

author-image
Bansal News
Corona In MP: प्रदेश के 27 जिलों में मिला कोरोना का डेल्टा वेरियंट, राजधानी में मिले 5 मरीज

भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आकर हजारों लोग काल के गाल में समा गए। हालांकि बीते दिनों से मप्र में कोरोना का कहर कम हो गया है। वहीं एक बार फिर प्रदेश में कोरोना संकट गहराने लगा है। अब प्रदेश के 27 जिलों में कोरोना के डेल्टा वेरियंट की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल के 177 सैंपल में डेल्टा वैरिएंट मिला है। प्रदेश के विभिन्न् जिलों से अब तक भेजे गए 1654 सैंपलों में से 628 में अलग-अलग वैरिएंट (कोरोना वायरस के स्वरूप में बदलाव) मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 540 यानी 33 फीसद में डेल्टा वैरिएंट मिला है। राजधानी भोपाल में डेल्टा वेरियंट के 5 मामले सामने आए हैं।

Advertisment

वहीं उज्जैन में 2, रायसेन में 2, दतिया में 1 और अशोकनगर में 1 मरीज की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में कोरोना के नए मामलों की संख्या 23 थी लेकिन कुल संक्रमितों का जो आंकड़ा मंगलवार 13 जुलाई के हेल्थ बुलेटिन में था, उसमें सोमवार यानी 12 जुलाई के मुकाबले 1390 मरीज अधिक थे। 12 जुलाई को जारी हेल्थ बुलेटिन में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख 90 हजार 193 था जबकि 13 जुलाई को कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7 लाख 91 हजार 583 हो गया। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामले थमने के बाद एक बार फिर संकट गहराने लगा है। वहीं पूरे देश में कोरोना का कहर अब शांत हो गया है। हालांकि कोरोना की इस लहर की चपेट में आकर अब तक हजारों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं।

बीते 24 घंटे में मिले 15 से कम मरीज
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में 15 से भी कम पॉजिटिव मरीज मिले हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इसकी जानकारी दी है। मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पूरी तरह काबू में है। बीते 24 घंटे में केवल 14 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं बुधवार को 39 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वहीं प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या भी मात्र 284 आई है। संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से भी ऊपर है।

coronavirus madhya pradesh Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार corona patients corona pandemic CORONA THIRD WAVE Health Bulletin corona update in mp Govt तीसरी लहर differences fresh case total cases एमपी में कोरोना अपडेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें