भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर बीते दिनों से थमा हुआ है। अब रोजाना आने वाले मामलों में कमी देखने को मिल रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना केवल 9 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें ग्वालियर-इंदौर में 3-3, भोपाल में 2 और जबलपुर में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। राजधानी भोपाल के नेहरू नगर क्षेत्र की एक महिला और जहांगीराबाद में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर में संक्रमित महिला सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की पत्नी बताई जा रही है। इसके कुछ दिन पहले डॉक्टर के परिवार में एक अन्य कोरोना संक्रमित मरीज मिला था।
इसके बाद कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग में उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वहीं, जहांगीराबाद के एक व्यक्ति की रिपोर्ट रेंडम टेस्टिंग में पॉजिटिव पाई गई है। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कॉन्टैक्ट ट्रेस किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीज मिलना शुरू हो गए हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 15, भोपाल में 11, जबलपुर में 6 और ग्वालियर में 4 केस मिले।
तीसरी लहर का मंडरा रहा खतरा
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बाद अब तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है। बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह ने भी लोगों को चेतावनी दी थी कि कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। हालांकि बाजारों और पिकनिक स्पॉट पर भीड़ को देखकर इसकी आशंका लगाई जा रही है कि जल्द ही तीसरी लहर की भी दस्तक देखने को मिल सकती है। वहीं अमेरिका में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने के बाद भारत में भी इसका असर देखने को मिलने लगा है। देश में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। हालांकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। वहीं लगातार अधिकारियों द्वारा कोरोना महामारी की तीसरी लहर की चेतावनी दी जा रही है।