Advertisment

Corona in India : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का "ओमीक्रोन" पर चौंकाने वाला खुलासा

Corona in India : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का "ओमीक्रोन" पर चौंकाने वाला खुलासा, Corona in India: Union Health Ministry's shocking disclosure on "Omicron"

author-image
Bansal News
Corona in India : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का

Corona in India  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि 29 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी, 2023 के बीच समुदाय से लिए गए 324 कोविड पॉजिटिव नमूनों की ‘सेंटिनल सीक्वेंसिंग’ से पता चला है कि इनमें सभी में ओमीक्रोन स्वरूपों की मौजूदगी मिली है, जिनमें बीए-2 और इसके उप-वंश 2.75, एक्सबीबी (37), बीक्यू-1 और बीक्यू-1.1 (5) के साथ ही अन्य शामिल हैं।

Advertisment

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जिन क्षेत्रों में इन स्वरूपों का पता चला है, वहां मृत्यु दर या संक्रमण के मामलों में वृद्धि की सूचना नहीं है। इसके अलावा, एक्सबीबी (11), बीक्यू.1.1 (12) और बीएफ7.4.1 (1) पचास अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के पॉजिटिव नमूनों में पाए गए मुख्य स्वरूप थे, जिनके नमूनों का अब तक जीनोम अनुक्रमण किया गया है। Corona

जारी किए गए बयान में कहा गया कि बीते 29 दिसंबर और सात जनवरी के बीच 324 पॉजिटिव नमूने अनुक्रमण के लिए 22 इंसाकोग प्रयोगशालाओं में भेजे गए थे, जिनमें सभी में बीए- 2 और इसके उप-वंश 2.75, एक्सबीबी (37), बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 (5) जैसे ओमीक्रोन स्वरूपों की मौजूदगी मिली है।

corona corona update coronavirus in India india corona in india corona news #corona update in india covid 19 cases in india covid cases in india coronavirus cases in india corona cases in india coronavirus india Covid in India corona virus in india corona in china china corona news china corona covid in china corona cases in china Corona virus update in india corona news variant in india corona in china viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें